
गुजरात के नवसारी से हैरतंगेज तस्वीर सामने आई है. यहां शराब का नशा एक शराबी के सिर कुछ ऐसा चढ़ा कि वह जहरीले सांप के साथ जानलेवा मस्ती करने लगा. शराब का नशा इस शख़्स पर इतना हावी था कि उसे सांप का फन पकड़ने में भी डर नहीं लग रहा था. कोबरा प्रजाति के जहरीले सांप के साथ शराबी की अठखेलियों को देख कुछ लोगों ने उसे समझाने की भी कोशिश की. लेकिन शराब के नशे में चूर इस व्यक्ति पर उसका कोई असर नहीं हुआ. काफी देर तक सांप खुद को शराबी के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करता रहा. आखिर शराबी की हरकतों से परेशान कोबरा ने उसे डस ही लिया. युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KQSl2q
https://ift.tt/2Mg93Nz
0 Comments