OMG! महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, देखने के लिए अस्पताल में जुटी भारी भीड़

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गर्भवती महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक महिला ने इन बच्चों को इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला सरकारी अस्पताल में जन्म दिया. डॉक्टरों के अनुसार चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस आश्चर्यजनक खबर को सुनने के बाद अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे कंट्रोल करने में अस्पताल प्रशासन के पसीने छूट गए. खबरों के मुताबिक भिवंडी शहर के शांतिनगर क्षेत्र में रहने वाली गुलशन हकीक अंसारीस नामक गर्भवती महिला ने जब जांच करवाया तो उन्हें पता चला कि उनके पेट में चार बच्चे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला गुलशन को प्रसूति के लिए मुंबई के साइन अस्पताल में भेजने का फैसला लिया गया, लेकिन 10 अगस्त को दिन में अचानक गुलशन के पेट में दर्द उठने लगा तब उसके ससुर शकील अहमद अंसारी ने उन्हें तुरंत स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनाक्षी शेगावकर और डॉक्टर जयश्री डोंगरे ने गर्भवती गुलशन की डिलेवरी का निर्णय लिया और गुलशन ने वहीं अस्पताल में 4 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक बेटी और तीन बेटे हैं. चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और उन्हें चाइल्ड आईसीयू में रखा गया है. इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल थोरात ने बताया कि चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जिन के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बच्चों की निगरानी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2nzEh49
https://ift.tt/eA8V8J

Post a Comment

0 Comments