
कोचिंगनगरी के नाम से पूरे देश में मशहूर राजस्थान के कोटा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि दिनदहाड़े पत्थरबाजी जैसी घटनाओं के अंजाम देते हैं और पुलिस प्रशासन उनका कुछ नहीं कर पाता है. जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश नशे के पेसे नहीं मिलने पर इस कदर हिंसक हो उठे कि एक क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. खबरों के मुताबिक कर हिंसक तांडव मचाने के बाद दोनों बाइक से रफूचक्कर हो गये. बदमाशों के द्वारा की गई तोड़फोड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी मे कैद हो गई. सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दोनों किस तरह पत्थर से क्लिनिक पर हमला कर रहे हैं. इस हमले में क्लिनिक में बैठा एक युवक बुरी तरह से चोटिल हो गया, साथ ही क्लिनिक के शीशे टूट कर चूर-चूर हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास काफी लोगों की भीड़ लग गई. इस मामले में पीड़ित क्लिनिक संचालक जयराजसिह ने बताया दोनों बदमाश नशे के लिए पैसे की मांग रहे थे, जब उन्होंने देने से इनकार कर दिया तो दोनों पत्थरबाजी करने लगे. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची विज्ञान नगर पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए हुलिये के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं शहर में लगातार हो रही है इस तरह की वारदातों को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KQlQBi
https://ift.tt/2OUNnoP
0 Comments