जब खतरे में पड़ी हिरोइन की इज्जत तो पापियों से बचाने आईं संतोषी मां

फिल्मों में पाप मिटाने का काम केवल हीरो ही नहीं करते. कभी-कभी ये जिम्मेदारी भगवान खुद निभाते हैं और जब भगवान मदद को आते हैं तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर पाता. मिसाल के तौर पर ब्लॉक बस्टर फिल्म 'जय संतोषी मां' के इस सीन को लीजिए. अधमरी हालत में अपनी इज्जत बचाने के भाग रही एक्ट्रेस की मदद के लिए संतोषी मां आती हैं. यहां आने के बाद उन्होंने केवल पापी को सजा नहीं दी बल्कि अपनी भक्त की मदद भी की. याद है ये सीन ? नहीं याद आया तो देखें ये वीडियो.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2Mcncrz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments