गांव में घुस आया मगरमच्छ, हर तरफ मच गई चीख-पुकार

बिहार के छपरा जिले के महादल्ली चक गांव में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब एक पानी से भरे नाले से विशालकाय मगरमच्छ निकला और एक घर में घुस गया. जैसे ही गांव के लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी, लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने उस घर के लोगों को चिल्लाकर आगाह किया कि उनके घर में मगरमच्छ घुस गया है. जिसके बाद घर के सभी लोग सावधानी से घर के बाहर चले आए. इसके बाद गांव के युवा हाथों में लाठी-डंडा लेकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास करने लगे. आनन-फानन में किसी तरह युवाओं ने मगरमच्छ को घर से निकाला और एक पतली सी गली में कैद कर दिया. इसके बाद गांव के ही किसी आदमी ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने पकड़े गए मगरमच्छ को पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में भेज दिया. जहां उसकी उचित देखभाल की जाएगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2P6GznS
https://ift.tt/2nq5si0

Post a Comment

0 Comments