5वीं में पढ़ने वाले दिप्तोदीप आंखों पर पट्टी बांधकर चलाते हैं साइकिल

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले में एक ऐसी प्रतिभा रहती है, जिसे देखकर लोग कहते हैं OMG! अजब-गजब है अपना इंडिया. जी हां 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा के रहने वाले दिप्तोदीप सेन की अनोखी कला देखने वालों को अपना दिवाना बना लेती है. 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले दिप्तोदीप बंद आखों से ऐसे कारनामों को अंजाम देते हैं कि लोग देखते ही रह जाते हैं. ये आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल चलाते हैं और बंद आखों से सामने आने वाले अपने दोस्तों को पहचान लेते हैं. यही नहीं दिप्तोदीप बंद आखों से नोट का मूल्य भी पहचान लेते हैं और नोट पर अंकित संख्याओं के बारे में सही सही बता देते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2nEykmK
https://ift.tt/2MHiv9v

Post a Comment

0 Comments