
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 'द चेन्नई हेरिटेज ऑटो शो-2018' का भव्य आयोजन किया गया. तिरूवनमयूर के श्री रामचंद्र कनवेंशन हॉल में बीते रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों गाड़ी मालिक अपनी पुरानी और बेशकीमती दोपहिया-चार पहिया वाहन के साथ पहुंचे. इस शो में पुरानी जगुआर, शेवरलेट और मर्सिडिज जैसी विंटेज गाड़ियों ने अपनी जलवा दिखाया. जानकारी के मुताबिक इस शो में लगभग 140 पुरानी बाइक्स और कारों के काफिले ने भाग लिया. लोगों के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन सुबह के 9 बजे से दोपहर के 1.30 बजे तक चला. इसमें साल 1920 से लेकर साल 1970 तक की बनी जगुआर, शेवरलेट और मर्सिडिज को शामिल किया गया. इस शो में आकर्षण का प्रमुख केंद्र दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की 1957 मॉडल की किंग्सवे कार रही. इसके अलावा एवीएम के संस्थापक एवीएस मयप्पन की 1938 की कार को भी लोगों ने बहुत सराहा. इस भव्य शो का उद्धाटन दक्षिण भारत के जानेमाने एक्टर सत्यराज ने की.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MmDVJ4
https://ift.tt/2M5ACZT
0 Comments