शख्स ने पब्लिक प्लेस पर मचाई हथियार के बल पर दहशतगर्दी

महाराष्ट्र के नागपुर में उस समय लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया, जब हल्की बारिश का आनंद ले रहे लोगों पर एक शख्स ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण अंबाझरी तालाब में पानी ओवरफ्लो करने लगा. आसपास के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो लोग परिवार के साथ सुहाने मौसम का लुप्त उठाने के लिए तालाब के पास इकट्ठा हो गए. तभी एक शख्स लोगों के पीछे घातक हथियार लेकर दौड़ पड़ा. वो शख्स बिना किसी भय के सरेआम लोगों के आनंद में खलल डालकर दहशत फैलाने लगा. तभी किसी ने उस दहशतगर्द का वीडियो बना लिया. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वो शख्स वहां मौजूद तमाम लोगों को हाथ में हथियार लेकर डरा रहा है. पहले तो लोग उसके डर से जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन तभी भीड़ से एक दूसरा शख्स निकला और उसे पकड़ लिया. तब तक और भी लोग इकट्ठा हो गए और उसके हाथ से हथियार छीन लिया, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने उस शख्स की पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस ही बता पाएगी वो शख्स मानसिक रूप से बीमार है या फिर कोई अपराधिक प्रवृति का आदमी है. पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.​

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Lvr8Uj
https://ift.tt/2mrHuCj

Post a Comment

0 Comments