हाथी का बच्चा गड्ढे में गिरा, मां ने सूंड से बाहर निकाला

असम को गोलपारा जिले में उस समय एक मार्मिक दृश्य सामने आया जब एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया और मां को आवाज देने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर झुंड के साथ आगे निकल गई मां वापस लौटी और अपने मासूम को सूंड की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला. गड्ढे से बाहर निकले के बाद हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ जंगल में वापस लौट गया. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड दुधनोई के सिलबरी इलाके में जंगल से निकलकर गांव में घुस आया. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो सभी शोर मचाकर हाथियों के झुंड को खदेड़ने लगे. ग्रामिणों के शोरगुल को देखकर हाथी जंगल की ओर लौटने लगे तभी हाथी का एक बच्चा झुंड से बिछुड़कर एक गड्ढे में जा गिरा. गिरने के कारण बच्चे को चोट लगी और वह चिल्लाने लगा. वहीं दूसरी तरफ झुंड जंगल की ओर तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन जैसे ही हाथी की मां के कान में बच्चे की आवाज पहुंची तो वह तुरंत झुंड से वापस लौटी और अपनी सूंड से बच्चे को गड्ढे में से निकालने का प्रयास करने लगी. बच्चा भी मां की सूंड को पकड़ कर गड्ढे से बाहर आने का प्रयास करने लगा. कुछ समय के बाद मां कि मेहनत रंग लाई और बच्चा सही सलामत गड्ढे से बाहर आ गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KENLFe
https://ift.tt/2z1ovaK

Post a Comment

0 Comments