डेनिस चेरिशेव के दो गोलों की बदौलत मेजबान रूस ने फीफा विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले में सऊदी अरब को एकतरफा 5-0 से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। लुजनिकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ में दो गोल लगे, जबकि दूसरे हाफ में 3 गोल लगे। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में रूस के लिए ल्यूरी गाजिंस्की ने 12वें मिनट में पहला गोल किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2sVKWZt

0 Comments