CCTV: साधु वेशधारी चोर ने मंदिर से उड़ाया भगवान का मुकुट

गुजरात के राजकोट में साधु वेशधारी चोर ने भगवान के मंदिर में ही कर दी सेंधमारी. जानकारी के अनुसार नवागम इलाके के हनुमान मंदिर में चोर ने रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया. लोगों ने बताया कि ये साधु वेशधारी चोर बीते दो-तीन दिन से इसी मंदिर में ठहरा हुआ था. पहले तो उसने पूरे मंदिर का जायजा लिया, उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी हुए मुकुट की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए थी. मंदिर के महंथ ने पुलिस के पास इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की वारदात का पूरा विवरण सीसीटीवी में कैद था, जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tr73Xl
https://ift.tt/2JWQPAk

Post a Comment

0 Comments