CCTV: महिला चोरों के गैंग ने दिनदहाड़े की सनसनीखेज चोरी

गुजरात के अंकलेश्वर में महिला चोरों के एक गैंग ने दिनदहाड़े फैक्ट्री में घुसकर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक महिलाओं का एक गैंग फैक्ट्री में पानी पीने के बहाने में घुसा. कुछ महिलाओं ने सुरक्षा गार्डों को बात में उलझाए रखा, वहीं दूसरी तरफ एक महिला चुपके से फैक्ट्री मालिक के केबिन में दाखिल होती है और दराज में रखे उनके बटुए से हजारों रुपए उड़ा देती है. थोड़ी देर बाद सभी महिलाएं फैक्ट्री से निकल कर बाहर चली जाती हैं. जब फैक्ट्री के मालिक अपने केबिन में वापस आते हैं तो पाते हैं कि दराज में रखे बटुए से सारे पैसे गायब हैं. जब उन्होंने सीसीटीवी खंगाला तो महिला चोर गिरोह की हकीकत सामने आई. फैक्ट्री के मालिक ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज करवाया है और केस के आधार पर पुलिस भी महिला चोर गैंग की तलाश कर रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2ysGvdP
https://ift.tt/2tiCe87

Post a Comment

0 Comments