कलयुगी बेटे की करतूत, चलते ट्रेक्टर के आगे मां को फेंका

महाराष्ट्र के वाशिम से बेटे की दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी बेटे ने जमीन के लालच के लिए अपनी बूढ़ी मां को ट्रैक्टर के आगे मरने के लिए फेंक दिया. यही नहीं आरोपी ने अपनी मां को कई बार उठाकर यहां से वहां भी पटका. ये मामला 21 जून को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के मालेगांव तहसील के मुंगला गांव में दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और तहसील कोर्ट ने जमीन का फैसला राउत परिवार के पक्ष में सुनाया. राउत परिवार जब खेत की जुताई करने पहुंचा तो दोनों परिवारों आपस में भीड गए. इसके बाद दलवी परिवार के इस शख्स ने अपनी बुजुर्ग मां को ही ट्रैक्टर के सामने फेंक दिया, ताकि खेत न जोता जा सके। कलुयगी बेटे ने अपनी मां के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया. वीडियो में उसके साथ कुछ और लोग भी हैं जो महिला को बेरहमी से खींचते हुई दिखाई दे रहे हैं।

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tBG3En
https://ift.tt/2lBtVjv

Post a Comment

0 Comments