सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोबरा कैमरे के सामने मुर्गी के अंडे उगलता नजर आ रहा है. घटना कर्नाटक के उडुपी जिले की है. एक किंग कोबरा मुर्गी के दड़बे में घुस गया था. उसे बाहर निकालने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया. कोबरा ने मुर्गी के दड़बे पर अंडों के लिए हमला किया था. उसने मुर्गी को मार डाला और उसके अंडों को निगल लिया. दड़बे से बाहर आने के बाद उसने मुर्गी के अंडों को बाहर उगल दिया. वीडियो में कोबरा का अंडे उगलते देखा जा सकता है. कोबरा ने एक-एक करके 7 अंडो को उगला और इसके बाद पास की झाड़ियों में गायब हो गया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2K5hpal
https://ift.tt/2tB6XfD

0 Comments