अनोखी प्रतिभा है इनके पास, ये संस्कृत में गाती हैं गाना

संगीत सुकून देता है. इंसान स्वर लहरियों पर सवार होकर एक अलग ही दुनिया में खो जाता है. ऐसे ही स्वर के मिठास का एहसाह दिलाती हैं झारखण्ड के देवघर की रहने वाली टैलेंटेड स्टार आयुषी मिश्रा. चेहरे पर मासूम मुस्कान और आवाज़ में ऐसी खनक कि कोई भी इनके आवाज को सुनकर बुत बन जाए. संगीत को अपना पैशन मानने वाली आयुषी नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं. जितनी मेहनत ये अपनी पढ़ाई के लिए कर रही हैं, उतना ही संगीत का भी रियाज़ करती हैं. आयुषी के गीत कुछ अगल हटकर हैं क्योंकि ये संस्कृत में गाती हैं. एक तरफ जहां नई पीढ़ी हिंदी या फिर मॉडर्न दिखने की चाहत में इंग्लिश गाने गा रही है, वहीं आयुषी ने पॉपुलर गानों को संस्कृत में गाकर सबको हैरान कर दिया है. आयुषी बचपन से ही संगीत की दीवानी थी और पढ़ाई के दौरान इन्हें संस्कृत से भी प्यार हो गया. यहीं से उनके दिल में कुछ ऐसा करने का ख्याल आया कुछ अगल करने का. इस तरह आयुषी ने लीक से अलग हटकर अपनी गायकी में संस्कृत को शामिल किया, जो दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओँ में से एक है. घर और स्कूल की आंखों का तारा बन चुकी आयुषी पढ़ने-लिखने में भी तेज हैं और अब तक कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. आयुषी का संस्कृत में गाना जब भी कोई सुनता है तो भले शब्दों का मतलब न समझे, लेकिन स्वर सुनकर झूमने लगता है. आयुषी लीक से हटके जिस तरह से संस्कृत में गा रही हैं, वो अपनी मिटटी और संस्कृति से जुड़ाव का एहसास कराती है. आयुषी का टैलेंट और जज़्बा अजब भी है और गज़ब भी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2yxxhx9
https://ift.tt/2tur0MK

Post a Comment

0 Comments