शमशान में मौत पर डांस, परिवार ने मातम की जगह मनाया जश्न

सूरत में एक अजीब सी तस्वीरें सामने आई जहां शमशान में लोग म्यूजिक की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. सूरत के एक शख्स की अंतिम इच्छा थी की उसकी मौत को जलसे के रूप में मनाया जाए और उनके परिवार ने उसकी इस इच्छा को पूरी करने के लिए शमशान यात्रा में भी बॉलीवुड के गानों पर डांस किया. विडियो में देख सकते है की पूरा परिवार शमशान में डांस कर रहा है और साथ में अंतिम यात्रा में आए लोग भी म्यूजिक की धुन पर थिरक रहे है. मरने वाले व्यक्ति का नाम भगवान् भाई पटेल था और उनका मानना था की मौत को जलसे के रूप में देखना चाहिए. भगवान् भाई कि एक और इच्छा थी की उनकी आंखे और लीवर भी डोनेट किया जाए और उनकी यह इच्छा भी परिवार के सदस्यों ने पूरी की. चिता जलती रही लेकिन तब भी लोग थिरकते रहे. देखने वाले लोगों ने भी ऐसा नज़ारा पहली बार देखा. लोगों ने कहा की भगवान् भाई मरके भी जीना सिखा गए.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KhH28b
https://ift.tt/2lGWax7

Post a Comment

0 Comments