
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लगभग आधी रात में एक तेंदुआ वन विभाग के दफ्तर में घुस गया. इस दौरान यह तेंदुआ एक कुत्ते के बच्चे पर झपटा, लेकिन उसकी मां ने तेंदुए पर धावा बोलकर बच्चे की जान बचा ली. इस के बाद घायल तेंदुआ मौके से भाग गया. मामला सिरमौर के राजगढ़ का है. वन विभाग के दफ्तर में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है. तेंदुआ एक पांव से ज़ख़्मी था. वहीं मामले की सूचना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. प्रशासन की ओर से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Jj5vZf
https://ift.tt/2kEuoRi
0 Comments