कर्नाटक के कलबुर्गी में एक महिला पुलिस अधिकारी ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देखकर हर कोई इन्हें सैल्यूट कर रहा है. लेडी पुलिस असफर यशोधा ने एक जख्मी बेजुबान बंदर की जान उस समय बचाई, जब वह करंट लगने के कारण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था. खबरों के मुताबिक यल्लाम मंदिर के पास यह बंदर मस्ती कर रहा था, तभी बिजली के तार के चपेट में आ गया. करंट लगने के कारण बंदर के शरीर पर गहरे जख्म उभर आए और वह रोड पर गिरकर तड़पने लगा. उसी समय ड्यूटी पर तैनात यशोधा ने बंदर को देखा और उसे तत्काल लेकर अस्पताल पहुंची और उसका इलाज करवाया. मरहम-पट्टी कराने के बाद यशोधा उसे लेकर अपने घर आईं और अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल की. धीरे-धीरे बंदर के जख्म भरने लगे और आज वो पूरी तरह से ठीक हो गया है. यशोधा के त्याग और समर्पण के कारण आज इस बंदर को एक नई जिंदगी मिली है. यशोधा के इस नेक काम के लिए पुलिस विभाग से लेकर उनके आसपड़ोस के लोग सलाम कर रहे हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2M25hDJ
https://ift.tt/2tchSNs
0 Comments