ओडिशा: सांप का नाम आते ही इंसान के अंदर एक डर समां जाता है और अगर सांप कोबरा हो तो डर दुगना हो जाता है. ऐसे में अगर 100 से ज्यादा कोबरा के बच्चे दिख जाये तो क्या होगा. जी हां ये सच है ओडिशा के भद्रक जिले के श्यामपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 100 से ज्यादा कोबरा के बच्चे एक घर से बरामद हुए. यह सभी बच्चे बिजय भुयान के घर से मिले हैं. भुयान की बेटी ने शुक्रवार की रात को घर में एक सांप को मार दिया था. जिसके बाद स्नेक हेल्पलाइन मौके पर पहुंची और उसने 20 कोबरा के बच्चों को वहां से बचाया. यह खबर मिलते ही मौके पर पहुंची स्नेक रेस्क्यू टीम को बच्चों की मां नहीं मिली थी. इसी वजह से सांप पकड़ने वाले फिर से घर में गए और शनिवार सुबह उन्होंने वहां से 106 सांप के बच्चों को निकाला. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली गांव वाले भुयान के घर में सांप को देखने के लिए इकट्ठा हो गए.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MiThh8
https://ift.tt/2MlNN5h

0 Comments