बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला को पीटा

ओडिशा के बालासोर जिले में भीड़ ने एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक भीड़ का आरोप था कि महिला बच्चा चोर है और बच्चा चोरी करके ले जा रही थी. बाजार से गुजर रही महिला पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चा चोर होने का अंदेशा जताया गया. जैसे ही यह बात दूसरे लोगों के कानों तक पहुंची, लोग हिंसक हो उठे और महिला की पिटाई करने लगे. मारने-पीटने से भी जब भीड़ का मन नहीं भरा तो लोग महिला के कपड़े भी फाड़ने लगे. भीड़ में ही किसी शख्स ने महिला के साथ हो रहे इस हिंसा का वीडियो बना लिया. इतना ही नहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने जब महिला के झोले की तलाशी ली तो उसमें फल-फूल के अलावा कुछ नहीं मिला. लेकिन इससे भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ा और महिला के बचाव में कोई भी सामने नहीं आया. भीड़ लगातार महिला को प्रताड़ित किए जा रही थी, वहीं महिला भीड़ से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही थी. इसके बाद भी भीड़ में किसी का दिल नहीं पसीजा और लोग उसे मारते रहे. लोगों ने उसे इतना मारा कि वो अधमरी हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह भीड़ से महिला को बचाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LCd1wG
https://ift.tt/2GYiaM4

Post a Comment

0 Comments