15 साल से परिंदों की सेवा में लगे सेकर जोसफ फंसे परेशानी में

पिछले 15 साल से हजारों परिंदों का पेट पाल रहे चेन्नई के सेकर जोसफ इन दिनों भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. परिंदों से बेपनाह प्यार करने वाले, यहां तक कि परिंदों पर अपनी कमाई का आधा हिस्सा खर्च करने वाले सेकर जिस मकान में रहते हैं, उसे खाली करने का नोटिस जारी हुआ है. चेन्नई के बर्डमैन सेकर जोसफ ने पूरी जिंदगी निस्वार्थ होकर परिंदों से बेपनाह प्यार किया, उन्हें हर रोज छत पर चावल की दावत देते हैं. जिस घर को परिंदे सेकर का मानकर आते थे, उस मकान के मालिक ने घर लोड़ने के लिए सेकर को नोटिस थमा दिया है. ये वही सेकर हैं, जिन्हें इसी साल फरवरी में मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नॉर्थ ईस्टर्न राज्य में पक्षियों की संख्या बढ़ाने के लिए न्यौता दिया था, लेकिन सेकर ने वहां जाने का प्रस्ताव केवल इसलिए ठुकरा दिया कि कहीं उनके जाने के बाद तोते भूखे न रह जाएं. बेजुबानों की मदद करने वाले सेकर आज मुश्किल में हैं. पिछले 27 सालों से वो जिस घर में रह रहे हैं, उसका मालिक वो घर गिराना चाहता है. सेकर अपने परिंदों के बारे में सोचकर परेशान हैं कि घर टूटने के बाद कौन इन बेजुबान परिंदों की परवाह करेगा. आंखों में आंसू लिए सेकर कहते हैं कि उनकी आमदनी ज्यादा नहीं, लेकिन प्यारे परिदों की खातिर इस घर को बचाने के लिए वो अपने कैमरों का कलैक्शन भी बेचने को तैयार हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2scUK09
https://ift.tt/2ILLNpG

Post a Comment

0 Comments